केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि देश में अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह से वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
लोकसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुये डॉ हर्षवद्र्धन ने बताया कि कोविड-19 की दो वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई थी और देश में अब तक 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि अभी सात टीकों पर काम चल रहा है। इनमें से तीन टीके क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। जबकि दो टीके ट्रायल के पहले और दूसरे चरण में तथा दो टीके अग्रिम प्री-क्लिनिकल चरण में हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पहले चरण में एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगायी जायेगी।
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाने का काम 2 फरवरी से शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह से टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।