भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और परिवर्तन यात्रा में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम सब लोग यहां कृषक सुरक्षा अभियान में कृषकों के साथ सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। मैं भी कृषक सहभोज में आप सबके साथ इक_ा होकर भोजन करूंगा।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जब बंगाल के करीब 25 लाख किसानों ने केंद्र सरकार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अर्जी भेजी, तो ममता जी कहती हैं कि मैं भी योजना लागू करूंगी।
उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि ममता जी अब चुनाव आ गए हैं। अब पछताए होत क्या, जब चिडिय़ा चुग गई खेत। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जय श्री राम के नारे पर दीदी को गुस्सा क्यों आता है? बंगाल ने दीदी को बाय-बाय करने का मन बना लिया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने 10 जनवरी को कृषक सहयोग और सुरक्षा अभियान की शुरुआत की थी। हमने कहा था कि लगभग 40 हजार ग्रामसभा में हमारे ये कार्यक्रम होंगे। मुझे खुशी है कि आज 35 लाख किसान इस कृषक सुरक्षा अभियान से जुड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि लगभग 33 हजार ऐसे गांव तक हम पहुंच पाये हैं और लगभग 30 हजार हमारी कृषक ग्रामसभा हो चुकी है, जिसके अंतर्गत कृषक सहभोज का कार्यक्रम हुआ है। आने वाले समय में हम 40 हजार तक पहुंच जाएंगे।
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने एमएसपी लागत से डेढ़ गुना देना तय की है। एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 1,500 करोड़ रुपये और 3 प्रोजेक्ट सेंक्शन किए। मैं प्रण करता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी को आप आशीर्वाद देंगे, बंगाल में आप कमल खिलाएंगे तो उसके बाद बंगाल का विकास तेजी से होगा और किसानों का विकास भी पूरी तरह से होगा।