प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले सप्ताह वार्षिक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन के दौरान CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। सम्मेलन के आयोजक IHS Markit ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित किये जाने वाले इस सम्मेलन में मुख्य भाषण भी देंगे।
इस सम्मेलन में प्रमुख वक्ताओं में जलवायु के लिए अमेरिका के विशेष राष्ट्रपति दूत जॉन केरी, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी बिल गेट्स के संस्थापक और सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासिर शामिल हैं।
IHS Markit के वाइस चेयरमैन और कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डेनियल येरगिन ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की भूमिका पर प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के लिए तत्पर हैं। देश और दुनिया की भावी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सतत विकास में भारत के नेतृत्व का विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए, हम उन्हें CERAWeek वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित करने में खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास, गरीबी कम करने और एक नए ऊर्जा भविष्य की दिशा में अपना रास्ता बनाने में, भारत वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के केंद्र में उभरा है, और इसका नेतृत्व सार्वभौमिक ऊर्जा पहुंच सुनिश्चित करते हुए एक स्थायी भविष्य के लिए जलवायु उद्देश्यों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण है।