देश में कोरोना वायरस से संक्रमण का ग्राफ तेजी बढ़ता जा रहा है। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा नये मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आये हैं।
आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोरोना संक्रमण से 113 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि राहत की बात है कि 11,718 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं।
देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,10,96,731 हो गए हैं, जिनमें से कुल 1,57,051 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,07,75,169 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल देश कोरोना वायरस के 1,64,511 एक्टिव मामले हैं।