मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यापक प्रकोष्ठ ने के प्रांतीय संयोजक मुकेश सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि अध्यापक सवंर्ग के लोक सेवकों को छटवें वेतनमान की तृतीय किश्त का भुगतान 31 मार्च 2021 तक अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश हैं।
किन्तु प्रतिनियुक्ति पर जिला व जनपद शिक्षा केन्द्रों में नियुक्ति बीएसी एवं सीएसी (जन शिक्षकों) को छटवें वेतनमान की तृतीय किश्त का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गय है।
यहां उल्लेखनीय है कि यदि जिला व जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा दो से तीन दिनों में भुगतान की कार्यवाही नहीं की जाती है तो बजट स्वतः ही लेप्स हो जायेगा, जिससे अध्यापक को महिनों एरियर्स राशि के भुगतान से वंचित रहना पडेगा।
संघ के मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, नितिन अग्रवाल, महेश कोरी, श्याम नारायण तिवारी, राकेश दुबे, मनीष लोहिया, गणेश उपाध्याय, संतोष तिवारी, धीरेन्द्र सोनी, प्रणव साहू, विष्णु पाण्डे, आन्नद रैकवार, मनोज सेन, मो. तारिख, विनय नामदेव, प्रियांशु शुक्ला, राकेश पाण्डे, विजय कोष्टी मनीष शुक्ला, सुदेश पाण्डे, संतोष तिवारी, सतीश पटैल आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि छटवें वेतनमान की तृतीय किश्त का भुगतान किया जाए।