दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने आज इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड 3 मई को दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट कर कहा कि सिनेमा में शानदार योगदान के लिए अभी तक ये अवार्ड 50 बार अलग-अलग हस्तियों को दिया जा चुका है। अब 51वां अवार्ड सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फ़ाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है। 5 सदस्यों की ज्यूरी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बॉलीवुड की अनेक हिट फिल्मों में भी अभिनय किया है। वहीं दक्षिण भारत में उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है।