मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के साथ-साथ जबलपुर जिले में बढ़ रहे करोना महामारी मानो चरम सीमा पर है। जहां जिले में प्रतिदिन लगभग 300 कोरोना पेसेंट आ रहे हैं। जिनकी संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है, जिसे देखते हुए जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में स्वास्थ विभाग दवारा मोबाइल वैक्सीनेशन कार्य कराया जाना चाहिए। जिससे सभी कर्मचारी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकें।
जहां शासन द्वारा कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक सप्ताह में 5 दिन कर दिया गया है, वहीं 2 दिन का लॉकडाउन भी लगा हुआ है। जिससे कर्मचारी कोविड-19 का टीका लगवाने में असुविधा होगी, अगर मोबाइल वैक्सीनेशन का कार्य कराया जाए तो आसानी से सुविधायुक्त सभी कार्यालयों में वैक्सीनेशन का काम कराया जा सकता है। जिससे कर्मचारी के साथ-साथ आम जनता भी सुरक्षित रहेगी।
संघ के योगेंद्र दुबे, आरवेंद राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, नरेंद्र दुबे, संजय यादव, डॉक्टर संदीप नेमा, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, दुर्गेश पांडे, विनोद पोद्दार, आशुतोष तिवारी, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, तरुण, मनीष चौबे, धीरेंद्र सोनी, मोहम्मद तारिक, संतोष तिवारी, श्याम नारायण तिवारी, निमेष नेमा, नितिन शर्मा, मनोज सेन, सोनल दुबे, देवदत्त शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, राकेश दुबे, प्रणब साहू, राकेश पांडे, सुदेश पांडे, मनीष लोहिया, मनीष शुक्ला आदि ने जबलपुर कलेक्टर से मांग की है कि जिले के सभी कार्यालयों में मोबाइल वैक्सीनेशन कराया जाए, ताकि सभी कर्मचारियों को सुरक्षित कोरोना वैक्सीन लग सके।