मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन को पत्र लिखकर निवेदन किया गया है की कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार चरम सीमा में बढ़ता जा रहा है, जिससे विद्युत तंत्र को चलायेमान रखने वाले नियमित, संविदा एवं आउट सोर्स विद्युत कर्मचारी की बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ घर पर डॉक्टर की सलाह लेकर अपना इलाज करवा रहे हैं, वहीं कुछ हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जमीनी अधिकारी तो सिर्फ सुबह शाम आते हैं और लाइनमैनों को काम बांट कर चले जाते हैं। और तो और ऑफिस में बाबूओं की भी एक दिन छोड़ एक दिन ड्यूटी लगा दी गई है। अधिकारी अपनी टेबल के सामने पन्नी का पर्दा लगाए हुए हैं और बाबू टेबल के सामने रस्सी बांधे हुए हैं।
लेकिन नियमित, संविदा तथा आउट सोर्स के कर्मचारियों की ड्यूटी मेंटेनेंस, कंप्लेन अटेंड एवं पेड़ों की शाखायें काटने के लिए सभी स्टेशनों में लगा दी गई है। लाइन कर्मचारियों की एक साथ झुंड के रूप में ड्यूटी लगाई जाने के कारण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। जिससे उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है।
संघ के रमेश रजक, के एन लोखंडे, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, राजकुमार सैनी, मोहन दुबे, अजय कश्यप, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, पी एन मिश्रा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, राजेश यादव आदि के द्वारा पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन को लिखा गया और पत्र पर गंभीरता से निर्णय लेने का निवेदन किया गया है एवं मांग की गई है की विद्युत कर्मियों की ड्यूटी एक दिन छोड़ एक दिन लगाई जावे, जिससे विद्युत कर्मियों की कोरोना वायरस के संक्रमण से से बचाया जा सके।