जबलुपर में सचिव की लापरवाही से पाटन तहसील के रानीताल में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है, जिससे स्थानीय निवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि पाटन तहसील के रानीताल में उप स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती माताओं का टीकाकरण होता है। इसके अलावा भी अन्य महत्वपूर्ण जांच की जाती हैं। वहीं यहां पर एएनएम भी निवास करती है। इसके बावजूद सचिव ने लापरवाहीपूर्वक इसे क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है, जबकि यहां पर अन्य प्राथमिक शाला के भवन आंगनवाड़ी केंद्र खाली पड़े हैं।
उप स्वास्थ्य केंद्र को क्वारंटाइन सेंटर बना देने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां समय पर दवाइयां नहीं मिल पा रही एवं एएनएम को भी निवास की समस्या आ रही है। संघ मांग करता है कि क्वारंटाइन सेंटर को तत्काल अन्य भवन में स्थानांतरित कर दिया जाए।
संघ के योगेंद्र दुबे, अटल उपाध्याय, नरेंद्र दुबे, मुकेश सिंह, दुर्गेश पांडे, आशुतोष तिवारी, शहजाद द्विवेदी, रजनीश पांडे, अजय दुबे, डॉ संदीप नेमा, बलराम नामदेव, चंदू जाऊलकर, मो तारिक, प्रियांशु शुक्ला, संतोष तिवारी, महेश कोरी, श्याम नारायण तिवारी आदि ने कलेक्टर से मांग की है कि उप स्वास्थ्य केंद्र क्वारंटाइन सेंटर ना बनाया जाए, इसे अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।