मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के द्वारा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि कोरोना का संक्रमण से होने से लगातार विद्युत कर्मी बीमार होते जा रहे हैं, उनके इलाज के लिए अलग से फंड बनाया जावे।
साथ ही स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सहयोग राशि दी जावे, जिससे उनका इलाज हो सके। विद्युत कर्मी लखन सिंह राजपूत लाइन परिचालक जो एलटीएमटी में पदस्थ हैं, 3-4 दिन से उनका स्वास्थ्य खराब है और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जबलपुर में अनेक हॉस्पिटल में जानकारी लेने पर सहयोग ना मिलने की वजह से 17 अप्रैल को परिजनों द्वारा भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कर्मचारी के इलाज में लगभग 200000 रुपये खर्च हो गए।
इसके अलावा आनंद गिरी गोस्वामी संविदा लाइन परिचारक जबलपुर के विजयनगर संभाग में पदस्थ हैं पिछले 2 दिनों से सांस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ होने के बाद उन्हें रद्दी चौकी के पास प्राइवेट हॉस्पिटल में 18 अप्रैल को भर्ती कर दिया गया था, उसके बाद उसके इलाज में लगभग 1 लाख रुपये लग चुके हैं।
संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव, एसके मौर्या, रमेश रजक, के एन लोखंडे, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, शशि उपाध्याय, अमीन अंसारी, मदन पटेल, दशरथ शर्मा, अरुण मालवीय, इंद्रपाल, सुरेंद्र मेश्राम, महेंद्र पटेल, राजेश यादव, कमलेश विश्वकर्मा, ददन तिवारी आदि के द्वारा पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की गई है कि कोरोना का संक्रमण लगातार विद्युत कर्मियों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके इलाज के लिए अलग से फंड बनाया जावे। साथ ही दोनों विद्युत कर्मियों को तत्काल सहयोग राशि प्रदान की जाए।