महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे विरार में स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शुक्रवार को तड़के 3 बजे के आसपास आग लगने से वहां भर्ती 13 मरीजों की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में 15 मरीज आईसीयू में भर्ती थे, जिसमें से 13 की मौत हो गई। कोविड अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वसई विरार महानगर पालिका की 10 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को लगाया था।
बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने के के कारण आग लग गई। गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन के रिसाव के कारण अस्पताल में भर्ती 24 मरीजों की मौत हो गई थी।