विद्युत कर्मियों को कोरोना महामारी से बचाव एवं समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु रामपुर स्थित विद्युत मंडल के चिकित्सालय में कोविड सेंटर की स्थापना हेतु विद्युत कर्मियों द्वारा विगत काफी समय से मांग की जा रही थी।
तत्संबंध में ऊर्जा विभाग द्वारा आदेश भी जारी किया गया था, किन्तु कोविड सेन्टर के क्रियाशील न हो पाने एवं महामारी के फैलाव के कारण विद्युत कर्मियों एवं इनके परिवारजनों के निरंतर पीडित होने के कारण अभियंता संघ एवं यूनिटेड फोरम तथा कर्मचारी संगठनों द्वारा शासन, प्रशासन एवं कमनी प्रबंधन से अविलंब कार्यवाही कर विद्युत मंडल चिकित्सालय में कोविड सेन्टर के क्रियान्वयन की मांग की गई थी।
उक्त मांग को संज्ञान में लेते हुये एमडी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा कोविड सेन्टर चालू करने हेतु निर्देशित किया गया है। तदानुसार क्रियान्वयन की कार्यवाही जारी है। उक्त निर्णय के फलस्वरूप विद्युत कर्मियों को उनके मुख्यालय के परिसर में ही कोविड की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही टीकाकरण की कार्यवाही जो कि बंद हो गई थी वह भी 24 अप्रैल से रामपुर चिकित्सालय में पुनः शुरू हो गयी है।
यूनाइटेड फोरम के द्वारा विद्युत कंपनियों के मुख्यालय के चिकित्सालय में उपलब्ध उक्त सुविधाओं के लाभ लेने की अपील की गई है तथा इन्हें उपलब्ध करवाने हेतु शासन-प्रशासन एवं एमडी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के साथ ही कोविड़ -19 पर गठित मुख्यमंत्री की सलाहकार समिति के सदस्य डॉ जितेन्द्र जामदार एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दाहिया को अभियंता संघ के इंजी. दुर्गेश पाराशर, इंजी. विनय परिहार, इंजी, विकास शुक्ला, यूनिटेड फोरम के संयोजक कुरेले एवं जिला संयोजक पारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है ।