देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुये कहा है दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना का जबरदस्त कहर छाया हुआ है, इस कोरोना काल में सबको लग रहा है कि समाधान इसका वैक्सीन ही है, दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द बड़े स्तर पर लोगों को वैक्सिनेट किया जाए, इसका प्लान तैयार का जा रहा है। 1.34 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने की मंजूरी दी गई है, कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द खरीदकर इसे लोगों को लगाया जाए।