आयुध निर्माणी खमरिया में आयोजित एक बैठक में कर्मचारी यूनियन और महाप्रबंधक के साथ कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निर्माणी आगामी 6 दिन तक पूर्णतया बंद रहेगी।
1 मई एवं रविवार को छुट्टी है, अतः 4 दिन के बदले अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में संडे चलाकर कवर किया जाएगा। वहीं खमरिया अस्पताल में दवाइयों एवं ऑक्सीजन की कमी ना हो के लिए एक अलग से फंड बनाया गया है, जिसमें एलएसएफ से कुछ पैसा निकाला जाएगा।
साथ ही यूनियन एसोसिएशन ने प्रस्ताव दिया कि सोसाइटी से कुछ पैसा उस फंड में दिया जाएगा। इमरजेंसी के तौर पर इस फंड को यूज किया जाएगा। निर्माणी अस्पताल में कोविड बेड और बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को असुविधा नहीं होगी।
इसके अलावा अगले हफ्ते सोमवार से वर्किंग के लिए सोमवार को निर्धारित किया जाएगा कि किस प्रकार से निर्माणी चलाई जाएगी। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मचारियों को प्रमाण सहित आवेदन देकर अपने HOS को सूचित करना है, जिससे वह वर्क फ्रॉम होम किस श्रेणी में आ सकें।
वहीं महाप्रबंधक द्वारा भी जबलपुर कलेक्टर को प्रस्ताव दिया गया हैं कि खमरिया ना तो कॉरपोरेशन में ना तो ग्रामीण क्षेत्र में आता है। अतः यहां पर गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए महाप्रबंधक को अधिकृत किया जाए। निर्माणी के गेटों से आने जाने के लिए कर्मचारियों की टाइमिंग को मद्देनजर बड़ा निर्णय किया गया की फीलिंग, नान फिलींग, मेंटेनेंस, ऑफिस साइड के कर्मचारियों के लिए आधा आधा घंटा या 15 मिनट का टाइम अलग किया जाएगा। जिससे गेटों पर भीड़ न हो। इस्टेट में खाली पड़े क्वार्टरों को आइसोलेशन हेतु उपयोग किया जा सकेगा।
बैठक में महाप्रबंधक रवि कांत माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक शैलेष वगरवाल, संयुक्त महाप्रबंधक अमित सिंह, सीएमओ खमरिया डॉ विश्वास, यूनियन एसोसिएशन से अरुण दुबे, सुनील श्रीवास्तव, राजेंद्र चडारिया, आनंद शर्मा , अरनव दासगुप्ता, सत्येंद्र सिंह, अमित चौबे, प्रेम लाल सेन, पुष्पेंद्र सिंह, धीमान दत्ता, मदन गर्ग, डीके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।