देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और रिकवरी रेट बढऩे से थोड़ी राहत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,43,144 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4000 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इसी दौरान 3,44,776 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं।
फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 83 प्रतिशत के करीब है। वहीं एक्टिव केस घटकर करीब 16 प्रतिशत पर आ गये हैं।
देश में कोरोना की अब तक की स्थिति
कुल कोरोना केस- 2,40,46,809
कुल डिस्चार्ज- 2,00,79,599
कुल एक्टिव केस- 37,04,893
कुल मौत- 2,62,317
कुल टीकाकरण- 17,92,98,584