देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 311,170 नए मामले सामने आये हैं।
हालांकि इस दौरान 4077 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं राहत की बात है कि 3,62,437 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 83 प्रतिशत से ज्यादा है। वहीं एक्टिव केस घटकर 15 प्रतिशत हो गए।
देश में अब तक कोरोना की स्थिति
कुल कोरोना केस- 2,46,84,77
कुल डिस्चार्ज- 2,07,95,335
कुल एक्टिव केस- 36,18,458
कुल मौत- 2,70,284
कुल टीकाकरण- 18,22,20,164