जब से लोगों के हाथों में स्मार्टफोन आया है, तब से स्मार्टफोन यूजर्स ने पत्रकारों की तरह स्मार्टफोन कैमरे से वीडियो बनाकर विभिन्न घटनायें लोगों के सामने लायी हैं। वहीं इन्हीं वीडियो के आधार पर कई सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही भी की गई है।
ऐसा ही एक वीडियो पंजाब में वायरल हुआ है, जिसमें पंजाब पुलिस का हेड कांस्टेबल एक तिपहिया वाहन में रखे अंडों के कैरेट से अंडों की चोरी करते हुये मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सामने आते ही पंजाब पुलिस ने कार्यवाही करते हुये अंडे चुराने वाले हेड कांस्टेबल प्रीतपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
पंजाब पुलिस विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडर से ट्वीट करते हुये लिखा कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे फतेहगढ़ साहिब पुलिस का प्रीतपाल सिंह कैमरे के सामने अंडे चुराता हुआ कैद हुआ है, जब रेहड़ी का मालिक अपनी गाड़ी के करीब नहीं था। मामले का संज्ञान लेते हुए हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।