मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्वास्थ्य अमले की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर संभाग डॉ संजय मिश्रा को एक मांग पत्र सौंपा गया।
मांग पत्र में कोरोना योद्धाओं की पीड़ा से अवगत कराते हुए मांग की गई कि शासन निर्देशित कर्मचारियों को रोटेशन कार्य में लगाया जाए, सातवें वेतनमान की अंतिम किश्त का भुगतान शीध्र कराया जावे, कोविड अथवा टीकाकरण कार्य में लगे कर्मचारियों को मानदेय का शीध्र भुगतान कराया जाये।
इसके अलावा मधुमेह, हार्ट, थायराईड एवं गंभीर बीमारियों से पीडित कर्मचारियों की डयूटी कोरोना वार्ड में न लगाई जाये। कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्स सेनेटाईजर एवं आवश्यकतानुसार पीपीई किट आवश्यक रूप से प्रदान की जाने की व्यवस्था की जाये तथा कर्मचारियों के निःशुल्क आईडी कार्ड बनवाए जायें। उक्त मांग पत्र पर क्षेत्रीय संचालक डॉ मिश्रा ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द राजपूत, अवधेश तिवारी, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, वीरेन्द्र चन्देल, मुकेश सिंह, दुर्गेश पाण्डे, तरूण पंचौली, नितिन अग्रवाल, श्यामनारायण तिवारी, मनीष लोहिया, नितिन शर्मा, धीरेन्द्र सोनी, मो तारिक संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, सोनल दुबे, देवदत्त शुक्ला, मनोज सेन, विनय नामदेव, अभिषेक मिश्रा, विजय कोष्टी, महेश कोरी, अब्दुल्ला चिश्ती आदि उपस्थित थे।