बंगाल की खाड़ी में उठ रहे यास चक्रवाती तूफान के 26 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान के इस प्रभाव के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 दिन तक 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग का कहना है कि इसके कारण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में सोमवार और मंगलवार को 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गरजने के साथ बारिश होने का अनुमान है।
इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 23 और 24 मई को भारी बारिश हो सकती है। वहीं ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 25 मई को बारिश के आसार हैं। पश्चिम बंगाल में 25 से 27 मई तक तथा झारखंड और बिहार में 26 मई व 27 मई को बारिश हो सकती है।