मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आए ही ना, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी रणनीति है कि हम कोरोना के अधिक से अधिक टेस्ट करेंगे, पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट करेंगे, उनकी कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग करेंगे, किल कोरोना अभियान के माध्यम से सर्दी, जुखाम, खांसी आदि के प्रत्येक मरीज की पहचान कर उसे नि:शुल्क मेडिकल किट देकर उसका उपचार करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 1 जून से लागू किए जाने वाले अनलॉक में कुछ गतिविधियों पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध रहेगा, शेष के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह निर्णय कर सकेंगे। राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक आयोजन, मेले, खेल, मनोरंजन गतिविधियां, स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, पिकनिक स्पॉट आदि बंद रहेंगे। विवाह एवं अंतयेष्टि में अत्यंत सीमित संख्या में व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
सीएम चौहान ने कहा कि संभाग के हिसाब से रैड, यलो एवं ग्रीन जोन बनाए जाएंगे। रैड जोन में अत्यावश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेंगी, यलो में कुछ गतिविधियां चालू रहेंगी तथा ग्रीन में राज्य स्तर से प्रतिबंधित गतिविधियों को छोड़कर शेष चालू रहेंगी।
वहीं उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार को प्रात: 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू रहेगा। इसके साथ ही हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, एक दूसरे के बीच दूरी रखना, कहीं भी भीड़ न जुटाना, दुकानों पर ग्राहकों के बीच दूरी रखने की व्यवस्था आदि कोविड अनुकूल व्यवहार आवश्यक होगा। जो ऐसा नहीं करेगा, उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी। यदि दुकानें, प्रतिष्ठान इनका उल्लंघन करते हैं तो उन्हें सील भी किया जा सकता है।