रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम ट्रांजेक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव की अनुमति दे दी है. जिसके बाद 1 जनवरी, 2022 से एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा बार ट्राजैक्शन करने पर ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये के बजाए 21 रुपये का भुगतान करना होगा।
साथ ही आरबीआई ने कहा है कि ग्राहकों के लिए हर महीने अपने बैंक एटीएम से वित्तीय और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन सहित पांच फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा जारी रहेगी। वे मेट्रो सिटी में दूसरे बैंक के एटीएम से तीन और नॉन- मेट्रो सिटी में पांच फ्री ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे।
इसके अलावा बैंकों को एटीएम ट्रांजेक्शन की इंटरचेंज फीस हर फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और नॉन-फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के लिए 5 से बढ़कर 6 रुपये करने की अनुमति दी गई है।
आरबीआई ने कहा कि बैंकों को एटीएम लगाने की बढ़ती लागत और बैंकों व व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों द्वारा किए गए एटीएम रखरखाव के खर्च के साथ-साथ हितधारक संस्थाओं और ग्राहक सुविधा की सहूलियत को संतुलित करने की आवश्यकता को देखते हुए शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी गई है।