आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर के तीनों श्रमिक संगठन ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) एवं कामगार यूनियन के पदाधिकारियों ने निगमीकरण एवं नेशनल पेंशन सिस्टम के विरोध में अपना आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।
जिसके तहत बुधवार 23 जून से प्रातः 8:30 बजे से निर्माणी के अनुभागो का भ्रमण कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। आपसे अनुरोध है कि जिस अनुभाग में यूनियन के पदाधिकारियों का भ्रमण हो तीनों यूनियन के प्रतिनिधि अनुभाग के कर्मचारियों को एकत्रित करने का कष्ट करेंगे।
निर्माणी में बहुत जल्द एवं निगमीकरण एवं नेशनल पेंशन सिस्टम के विरोध में पोस्टर का वितरण किया जाएगा जिसकी जवाबदारी पदाधिकारियों की रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा अनुभगों में उसे लगाएं। गाड़ियों में स्टीकर का भी प्रस्ताव आया है जिसे सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सभी गाड़ियों में स्टीकर लगाए जाएंगे।
यह निर्णय लिया गया है इस दौरान चलने वाले कार्यक्रमों के लिए सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करने हेतु यूनियन से 2- 2 प्रतिनिधि इस कार्य को अंजाम देंगे। लेबर यूनियन से नंदकिशोर एवं प्रभात यादव सुरक्षा कर्मचारियों ने यूनियन इंटक से हृदेश यादव एवं धर्मेंद्र कोरी कामगार यूनियन से विक्रम सिंह राम सिंह धाकड़ सोशल मीडिया प्रभारी रहेंगे। यही लोग प्रतिदिन विज्ञप्ति बनाकर कामगार यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र चाडारिया को देंगे जो लोकल इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में दी जाएगी।
एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रतिदिन शाम को अपने परिवार के साथ आने का कष्ट करें, जिससे अपने साथ-साथ परिवार का भी समर्थन हमारे आंदोलन को मिलेगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए द्वार सभा में एवं अनुभाग में नुक्कड़ नाटक किया जाएगा।
तीनों यूनियन के निर्णय के अनुसार यूनियन के 10-10 झण्डे धरना स्थल में रहेंगे, यह सभी की जवाबदारी होगी। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि इस पूरे आंदोलन को अंजाम देने के लिए होने वाले व्यय के लिए संघर्ष समिति द्वारा रसीद के माध्यम से प्रति कर्मचारी 50 रुपये राशि ली जाएगी।