खमरिया में चल रहे क्रमिक धरने के दौरान द्वारसभा में ट्रेड यूनियन के नेताओं ने खुलकर निगमीकरण का विरोध करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल के संबंध में चर्चा की। गौरतलब है कि फेडरेशनों की बैठक के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 जुलाई को देश की तमाम 41आयुध निर्माणियों में स्ट्राईक नोटिस महाप्रबंधक के माध्यम से रक्षा मंत्रालय को सौंपा जाएगा।
इसके अलावा 26 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सुरक्षा संस्थान रहेंगे। साथ ही सभा में यह भी जानकारी दी कि आयुध निर्माणी बोर्ड के अलावा भी सुरक्षा के अन्य संस्थान आर्मी बेस वर्कशॉप, सीओडी, एमईएस आदि संस्थानों को भी 1 दिन की हड़ताल पर जाने के लिए निवेदन किया है।
खमरिया में चल रहे क्रमिक धरने के ग्यारहवें दिन सोमवार को राहुल चौबे, सुरेश खन्ना, राकेश राजपूत के स्थान पर राहुल पटेल, गुलाब मेहरा, मनीष को फेडरेशन नेता आईएनडीडब्ल्यूएफ के अरूण दुबे, एआईडीईएफ के रामप्रवेश, बीपीएमएस के राकेश शर्मा ने माला पहनाकर उन्हें धरने में बैठाया।
ओएफके लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) एवं कामगार यूनियन के रूपेश पाठक, आनंद शर्मा, राजेंद्र चडारिया, अर्नव दासगुप्ता, अमित चौबे, पुष्पेंद्र सिंह, अखिलेश पटेल, हृदेश यादव, लाल बहादुर राय, दिनेश नामदेव, प्रेम लाल सेन, अनुपम भौमिक, अनिल गुप्ता, अरूण मिश्रा, जीवन सिंह उपस्थित थे।