मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शक्ति भवन की केन्टीन परिसर में आयोजित की गई। जिसमें नवागत प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार जैन एवं प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, दमोह जिलों के विभाग प्रमुख, मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष, पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ में प्रांतीय अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हरेन्द्र सिंह चंदेल ने भारतीय मजदूर संघ के निर्णय, एक से अधिक मुख्य पदों के दायित्व पर न होने का परिपालन करते हुए पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पद से स्वेच्छा से मुक्त होने की इच्छा जाहिर की एवं लिखित आवेदन प्रस्तुत किया।
जिसे पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ की आम सभा में स्वीकार किया गया एवं पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राजकुमार नायक द्वारा प्रदेश के अध्यक्ष एवं महामंत्री को प्रस्तुत किया गया। इसी तारतम्य में प्रदेश के महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय द्वारा इसे मान्य कर पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के संवैधानिक पद की गरिमा एवं नियमानुसार पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी टीकमगढ़ को पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष के कार्य का दायित्व शेष समय सीमा हेतु सौंपा गया है, जिसे आम सभा में ध्वनि मत से स्वीकार किया गया।
मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय द्वारा सभा में सम्मिलित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों सहित मनोज अवस्थी को संगठन के दिशानिर्देशों का पालन करने एवं संगठन के उद्देश्य त्याग, तपस्या एवं बलिदान राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं श्रमिक हित के विषयों पर गंभीरता से चिंतन कर कार्य करने की सलाह दी।
साथ ही निर्देशित किया गया कि पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ टीकमगढ़ में विगत दिवस हुई आम सभा में नियुक्त किए गए सभी पदों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को यथास्थिति रखते हुए मात्र प्रातीय अध्यक्ष पद पर मनोज अवस्थी प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ नियुक्ति का परिपत्र, पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महामंत्री राजकुमार नायक द्वारा जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।