मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के गौरवशाली 75वें वर्ष में प्रवेश पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की ओर एक कदम “सृजन” के तहत स्थापित सेन्टर फॉर इन्क्यूबेशन डिजाईन एण्ड इनोवेशन और नवीन टीचिंग ब्लॉक का भी शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के अमृत महोत्सव में शामिल होना मेरे लिये भी सौभाग्य का क्षण है। यह एक ऐतिहासिक अवसर है। इस कॉलेज ने कई नेशनल और इंटरनेशनल पर्सनेलिटीज दी हैं। कार्यक्रम में जबलपुर के प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव और तकनीकी शिक्षा, खेल-युवा कल्याण, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं।
स्नातक स्तर पर दो नवीन शाखाएँ होंगी प्रारंभ
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जबलपुर की इस धरोहर को हम विश्व-स्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जेईसी में स्नातक स्तर पर दो नवीन शाखाओं (पाठ्यक्रम) को प्रारंभ करने की जरुरत है। इसके लिये हमने वर्कआउट किया है। यहाँ आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स एवं डेटा साईंस और मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की शाखाएँ प्रारंभ की जायेंगी।