पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को हराकर इटली बना यूरो कप 2020 चैम्पियन

लंदन के एतिहासिक वेंबली स्टेडियम में खेले गए यूरो कप 2020 के फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरो कप का खिताब जीत लिया। बेहद रोमांचक रहे फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें मैच के अंत में 1-1 की बराबरी पर रही। इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया। पेनल्टी शूटआउट में इटली ने बाजी मार ली और इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया।

पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड लगातार 3 पेनल्टी पर स्कोर नहीं कर पाया, जबकि इटली ने 2 पेनल्टी चूकी, लेकिन 3 में स्कोर किया। इसके साथ ही इटली 1968 के बाद फिर से यूरोपियन चैंपियन बन गया है।

फाइनल मुकाबले की शुरुआत में ही इंग्लैंड के ल्यूक शॉ ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिला थी। पहले हाफ की समाप्ति तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखी थी। लेकिन दूसरे हाफ के शुरू में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इस तरह 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद इटली ने पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया।