मध्य प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनियों का निजीकरण किये जाने की तैयारियों के बीच अब विद्युत वितरण कंपनी राजस्व संग्रहण का कार्य भी निजी क्षेत्र को सौंपने की तैयारी कर रही है। सबसे पहले प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विज्ञापन निकालकर राजस्व संग्रहण के लिये व्यक्ति, एजेंसी एवं संस्था से आवेदन मंगाये हैं।
कंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार राजस्व संग्रहण के कार्य के लिये इच्छुक व्यक्ति, एजेंसी एवं संस्था 26 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट पर पंजीयन कर सकती है। राजस्व संग्रहण का कार्य करने वालों को प्रति बिल के हिसाब से कमीशन का भुगतान किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पहले ही प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण की तैयारी की जा रही है। जिसके खिलाफ कर्मचारी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।