भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया। हालांकि भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार को सीरीज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित तीसरे मुकाबले में भारत द्वारा दिये गये 227 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर 8 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया।
श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नाडों ने 76 रन तथा भानुका राजपक्षा ने 65 रन बनायें। वहीं भारत की ओर से राहुल चाहर को तीन विकेट मिले। चेतन सकारिया ने दो विकेट शिकार किए जबकि कृष्णप्पा गौतम और हार्दिक पांड्या ने एक-एक सफलता हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने 49, संजू सैमसन ने 46 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों का योगदान दिया। वहीं श्रीलंका की ओर से अकीला धनंजय और प्रवीन जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट लिए।