कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को 38 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका की टीम की पारी 18.3 ओवर में 126 रन पर ही सिमट गई।
श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। उनके अलावा अविष्का फर्नाडो ने 26, मिनोद भानुका ने 10 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट, दीपक चाहर ने दो विकेट लिए, जबकि क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत की ओर से सूर्यकुमार ने 50 रन, कप्तान शिखर धवन ने 46 रन, संजू सैमसन ने 27 रन और ईशान किशन ने 20 रन बनाये। श्रीलंका की ओर से दुशमंथा चमीरा और वनिंदु हसारंगा ने दो-दो विकेट लिये, जबकि चमीका करुणारत्ने ने एक विकेट लिया।