मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना 660 मेगावाट क्षमता की सुपर क्रिटिकल इकाई क्रमांक तीन को 31 जुलाई को प्रात: 11:39 बजे सिस्ट्म के साथ पुन: सफलतापूर्वक सिक्रोंनाइज कर दिया गया है। यह इकाई गत वर्ष अगस्त में टरबाइन ब्लेड में आई खराबी के कारण बंद कर दी गई थी।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की चारों इकाइयों से वर्तमान में सतत् विद्युत उत्पादन हो रहा है, जिससे प्रदेश में आवश्यक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इकाई क्रमांक तीन के एचआईपी टरबाइन में अगस्त 2020 में पीजी टेस्ट की तैयारी के समय टरबाइन बिअरिंग्स में अत्यधिक वाइब्रेशन की समस्या आई थी। मूल निर्माता कंपनी एवं पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा लिए गए निर्णयानुसार इसके एचआईपी टरबाइन को खोलकर उसका विस्तृत निरीक्षण किया गया था। विस्तृत निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि इकाई के टरबाइन की कुछ ब्लैड्स टूट गई थीं।
इसके पश्चात इसके एचपी रोटर को मूल निर्माता कंपनी के हजीरा स्थित कारखाने में आवश्यक सुधार व मरम्मत के लिए अक्टूबर 2020 में भेजा गया था। आवश्यक सुधार उपरांत इसे पुनः स्थापित कर एवं इकाई के शेष संयंत्रों के सुधार उपरांत आज परियोजना एवं एलएनटी पावर, एलएमटीजी हजीरा एवं परियोजना सलाहकार आदि की देखरेख में इकाई की रि-कमीश्निंग की गई।
इकाई क्रमांक तीन से आज पुनः विद्युत आरंभ उत्पादन आरंभ हो गया। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार को 31 मार्च 2021 को आवश्यक सुधार उपरांत चालू कर दिया गया था। तब से इस इकाई से विद्युत उत्पादन निरंतर जारी है।