मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र 9 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान विपक्ष और शासकीय कर्मचारी संगठनों के द्वारा विभिन्न मांगों के समर्थन में आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल में दो स्थानों को अस्थायी जेल घोषित कर दिया है।
मध्यप्रदेश शासन ने जेल प्रिजन्स एक्ट, 1894 की धारा (3) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए पुरानी जेल परिसर एवं भेल दशहरा मैदान, भोपाल को विधानसभा सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त 2021 के दौरान अस्थायी जेल घोषित किया है।