मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा 7 अगस्त को कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान नहीं किया जाएगा।
संयुक्त मोर्चा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 7 अगस्त को संपूर्ण मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पतालों को छोड़कर विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण नहीं किया जायेगा, बिजली बिल भी जमा नहीं होंगे। इस दौरान कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य नहीं करेगा।
संयुक्त मोर्चा के अशोक जैन, अजय मिश्रा, विजय जैन, हरेंद्र श्रीवास्तव, आरके जैन, एसके सचदेवा, राकेश रमन रैकवार, आरके जैन, मोहन दुबे, अरुण मालवीय, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, शशि उपाध्याय, दशरथ शर्मा, महेश पटेल, मदन पटेल, पीएन मिश्रा, राजेश यादव आदि ने सरकार से मांग की है कि विद्युत कंपनियों का निजीकरण न किया जाए, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, आउट सोर्स कर्मियों का सभी विद्युत कंपनियों में संविलियन किया जाये।