बिहार के अररिया में ओबीसी महासभा ने मंडल दिवस को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया। ओबीसी सामाजिक न्याय दिवस (मंडल दिवस) के उपलक्ष्य पर ओबीसी महासभा के अररिया जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार के मार्गदर्शन में जिला अररिया में भी एक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें जिला अररिया के ओबीसी समुदाय के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ओबीसी महासभा अररिया जिला प्रवक्ता श्रीमती स्नेहा किरण ने देश के समस्त ओबीसी युवाओं को अपने वाज़िब हक के लिए एकजुट होने का संदेश दिया। जिला प्रवक्ता स्नेहा किरण ने कहा कि इस भेदभाव के खिलाफ ओबीसी महासभा संसद तक अपनी आवाज बुलंद करेगा।
विदित हो की ओबीसी समुदाय की आबादी देश भर में सबसे अधिक है, पर ओबीसी युवाओं के साथ सरकारी नौकरियों और अन्य संस्थानों में उनकी आबादी के अनुसार तुलनात्मक रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं है, जो कि एक बेहद ही चिंताजनक स्थिति है।
कोरोना महामारी की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए सभी साथियों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करते हुए जिला अररिया में एक व्यापक वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू करवाने के लिए एवं कार्यशाला का आयोजन करके मंडल कमीशन को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।