कार्य के दौरान करंट से झुलसा संविदा लाइन कर्मी, कंपनी प्रबंधन से सहायता राशि की मांग

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर ग्रामीण डिविजन की सिलुवा डीसी में कार्यरत संविदा कर्मी 11 केवी की लाइन में सुधार कार्य कर रहा था। इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 7 अगस्त को जबलपुर ग्रामीण डिविजन की सिलुवा डीसी में 11 केवी लाइन फाल्ट हो गई थी। उसे सुधार करने के लिए संविदा कर्मी सुनील कुमार कामले डीपी के ऊपर चढ़कर कार्य कर रहा था। उसी समय करंट लगने की चपेट में आ गया। जिससे उसका दाहिना हाथ, दोनों पैर और पीठ आदि में स्पार्क लगने की वजह से जल गया। सहयोगियों नर उसे तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया।

संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, जेके कोस्टा, अरुण मालवीय, शशि उपाध्याय, महेश पटेल, अमीन अंसारी, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, मुकेश पटेल आदि ने कहा कि संविदा कर्मी के इलाज के लिए 70 हजार रुपए लग रहे हैं, जिसे पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन तत्काल स्वीकृत करे।