मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि कमिश्नर राजस्व जबलपुर संभाग जबलपुर के नाम क्लेमेंट मार्टिन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र निराकरण करने की मांग की।
जल संसाधन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उन्हें अनावश्यक कारणों से भुगतान में आपत्तियां लगाकर विलंब किया जा रहा है। जिससे कर्मचारी अत्यधिक परेशानी का सामना कर रहे हैं और उन्हें वित्तीय नुकसान भी हो रहा है। कर्मचारियों का वर्ष 2019 से एरियर भुगतान लंबित है।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, नरेन्द्र दुबे, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डेय, ब्रजेश मिश्रा, मुन्नालाल पटेल, मुकेश मिश्रा, मनोज सिंह, वीरेन्द्र चंदेल, एस पी बाथरे, तुषरेन्द्र सेंगर, नीरज कौरव, जवाहर लोधी, दिलराज झारिया, परशुराम तिवारी, अनिल दुबे, अभिषेक वर्मा, नवीन यादव, रमेश काम्बले, सतीश देशमुख, सी एन शुक्ला, चूरामन गूजर, संतोष तिवारी, मो. तारिक, नितिन शर्मा आदि ने कमिश्नर जबलपुर से मांग की है कि जल संसाधन विभाग संभाग जबलपुर में कार्यरत कर्मचारियों का शीघ्र एरियर भुगतान कराया जाये।