जबलपुर प्रवास पर आए मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं बिजली कंपनियों के अध्यक्ष संजय दुबे ने मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा के दौरान मैदानी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व क्षेत्र के मैदानी अभियंता प्रभावी राजस्व वसूली के साथ बिजली चोरी नियंत्रण रोकने में मुख्य रूप से ध्यान दें।
प्रमुख सचिव ने कहा कि लाइन लॉस रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता हो। जो भी अभियंता प्रभावी राजस्व वसूली व बिजली चोरी रोकने में असफल होंगे, उन्हें स्थानांतरण व विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। लाइनमैन व मीटर रीडर द्वारा अनियमितता करने पर उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व क्षेत्र कंपनी के जबलपुर शहर व ग्रामीण के संचारण व संधारण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ऊर्जा ने 60 प्रतिशत से अधिक हानि वाले ट्रांसफार्मर की जिम्मेदारी सहायक अभियंताओं को देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही ऐसे सहायक अभियंताओं को कम से कम 20 प्रतिशत हानि कम करने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में उपस्थित पूर्व क्षेत्र कंपनी के अभियंताओं ने भरोसा दिलाया कि वे दिए गए निर्देशों का पालन कर लक्ष्यों को हासिल करेंगे।