बिहार के अररिया जिले में स्थित प्राचीन माँ खड्गेश्वरी काली मंदिर की स्थापना 1884 में हुई थी। इस मंदिर में लगभग 200 वर्षों से यहां पूजन होता आ रहा है।
यह अररिया जिला के प्राचीन मंदिरों में से एक है, जिसका नवनिर्माण सन 1987 में हुआ था। तभी से यह मंदिर अररिया जिले के साथ ही पूरे बिहार में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस मंदिर में माँ के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और माँ के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। इस मंदिर के गुम्बज की उंचाई 152 फीट है, जो अब तक ज्ञात जानकारी के अनुसार एशिया का सबसे ऊँचा काली मंदिर है।
जब इस मंदिर में आरती होती है तो यहां का दृश्य देखने लायक होता है, हजारों श्रद्धालु यहां पर एक साथ पूजा-पाठ करते हैं। सरकार और प्रशासन अगर मिलकर इस पर ध्यान दे तो यह स्थल आने वाले समय में सीमांचल के एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में तब्दील हो सकता है।
प्रस्तुति: राष्ट्रवादी स्नेहा किरण
रानीगंज, अररिया, बिहार