मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को आधी रात 1 बजे रायसेन जिले के 33 केवी विद्युत सब-स्टेशन का औंचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था एवं मौके पर पायी गयी अन्य कमियां को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए इस प्रकार की लाहपरवाही बर्दाश्त योग्य नही है, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
ऊर्जा मंत्री ने रायसेन शहर के मुखर्जी नगर में बिना मेंटेनेंस के ट्रांसफार्मर की जर्जर हालत व लाहपरवाही को देखते हुए जिले के सम्बंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त कर नियमित मेंटेनेंस कराने व लाहपरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि विद्युत सब-स्टेशन का जायजा लेकर पायी गई अनिमियताओ के सुधार व लाहपरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कायज़्वाही करने के निर्देश दिए। आपकी लाहपरवाही से विद्युत आपूर्ति को लेकर आमजन को पीड़ा होगी तो कष्ट मुझे भी होगा और ऐसी लाहपरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि विगत मध्यरात्रि 1-2 बजे के बीच रायसेन जिले में औचक निरीक्षण के दौरान आमजन से चर्चा कर विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली। आउटसोर्स कर्मचारी अपना घर परिवार छोड़कर मेहनत करते हंै और उन्हें भी समय से वेतन न मिले तो यह बेहद कष्टदायक है।
ऊर्जा मंत्री ने रायसेन जिले में निरीक्षण के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों से चर्चा की और समय पर वेतन, बोनस नहीं मिलने को लेकर तत्काल संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।