पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और भोपाल मण्डलों के अंतर्गत 7 प्रमुख स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित करने के लिए खुली निविदा के माध्यम से गैर-किराया राजस्व नीति के तहत अनुबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह रेल उपयोगकर्ताओं और आम जनता को एक नया अनुभव देगा और शहर को एक नयी पहचान भी मिलेगी।
इसके तहत लाइसेंसधारी द्वारा पुराने कोच का नवीनीकरण रेस्टोरेंट में तब्दील किया जायेगा। यह कोच रेलवे की सम्पति के रूप में रहेंगे। यह अनुबंध 5 साल की अवधि के लिए होगा। प्रत्येक स्टेशन पर 1200 वर्गफुट क्षेत्र उपलब्ध कराया गया है। इससे पश्चिम मध्य रेलवे को 4.80 करोड़ रुपये गैर-किराया राजस्व की अतिरिक्त आय होगी।
गैर किराया राजस्व योजना के तहत जबलपुर मण्डल ने जबलपुर, मदनमहल, कटनी मुड़वारा, सतना और रीवा स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टॉरेंट के लिए अनुबंध करके अंतिम रूप दिया गया। इस अनुबंध के 5 वर्ष की अवधि के लिए रेलवे को 3.33 करोड़ रुपये गैर किराया राजस्व प्राप्त होगा।
• जबलपुर स्टेशन के लिए 13 लाख रुपये प्रतिवर्ष।
• मदनमहल स्टेशन के लिए 8.20 लाख रुपये प्रतिवर्ष।
• कटनी मुड़वारा स्टेशन के लिए रुपये 18.20 लाख प्रतिवर्ष।
• सतना स्टेशन के लिए 16.80 लाख रुपये प्रतिवर्ष।
• रीवा स्टेशन के लिए 6.57 लाख रुपये प्रतिवर्ष।
गैर किराया राजस्व योजना के तहत भोपाल मण्डल ने भोपाल और इटारसी स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टॉरेंट के लिए अनुबंध करके अंतिम रूप दिया गया। इस अनुबंध के 5 वर्ष की अवधि के लिए रेलवे को रुपये 1.47 करोड़ गैर किराया राजस्व प्राप्त होगा। जिसमें भोपाल स्टेशन से 11.74 लाख रुपये प्रतिवर्ष और इटारसी स्टेशन से 17.69 लाख रुपये प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे।