मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक कार्यपालन अभियंता को सागर की लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कपंनी के सागर रीजन के अंतर्गत टीकमगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी ने विद्युत चोरी के एक प्रकरण में रानीगंज टीकमगढ़ निवासी किशोर सिंह दांगी से बिलिंग की राशि रिवाईस करने के लिए राहत राशि की आधी राशि 1 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगी थी।
जिसकी शिकायत किशोर सिंह दांगी ने सागर लोकायुक्त पुलिस से की थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत के एक लाख रुपये की राशि लेते हुये कार्यपालन अभियंता अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त के अनुसार कार्यपालन अभियंता अखिलेश प्रसाद त्रिवेदी ने आवेदक किशोर सिंह दांगी के विरुद्ध तैयार विद्युत चोरी प्रकरण में रिवाईस करने के लिए राहत राशि की आधी राशि रिश्वत के रूप में 1,00,000 रुपये की मांग की गई थी।
जिसके बाद कार्यपालन अभियंता को आज 8 अक्टूबर को आरोपी को उसके किराये के आवास सुभाष कॉलोनी में आवेदक किशोर सिंह दांगी से रिश्वत के 50,000 रुपये नगद व 50,000 रुपये का चेक लेते हुए पकड़ा।