भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पुणे वनडे में शतक जमाकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे अब भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने वनडे क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में शतक बनाए हैं। उन्होंने इससे पहले गुवाहाटी वनडे में 140 और विशाखापत्तनम वनडे में 157* रन की पारियां खेली थीं। विराट का यह एकदिवसीय मैचों में 38वां और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 62वां शतक है। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में शतकों की हैट्रिक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के 10वें खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा पहले नंबर पर हैं। वे 2015 में लगातार चार पारियों में शतक लगा चुके हैं. उनके अलावा जहीर अब्बास, सईद अनवर, हर्शेल गिब्स, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक, एबी डिविलियर्स, रोस टेलर, बाबर आजम और जॉनी बेयरस्टो लगातार तीन पारियों में शतक बना चुके हैं। इंग्लैंड के बेयरस्टो ने तो इसी साल यह कारनामा किया है।