शीघ्र किया जाए कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण

मप्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर गिरी उज्जैन, महामंत्री संजय लमानिया को जबलपुर के संरक्षक पं योगेन्द्र दुबे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर शासन से लंबित मांगों पर तत्काल निर्णय लेने की मांग की है।

संघ ने लंबित महंगाई भत्ते की क़िस्त शीघ्र जारी करने की मांग रखते हुये कृषि विभागीय कर्मचारियों की पदोन्नति का मार्ग खोलने का उल्लेख किया है। कृषि विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती करने की भी मांग रखी है, साथ ही समस्त ग्रामीण कृषि अधिकारियों के एफटीए भत्ता बढाने की मांग पर भी जोर दिया गया।

मप्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के गोविंद विल्थरे, रजनीश दुबे, सतीश वांदिल, डीके नेमा, रजनीश तिवारी, नरेंद्र दुबे, आशुतोष तिवारी, आलोक अग्निहोत्री, दीपक सोनी, डॉ संदीप नेमा, वीरेन्द्र चंदेल, एसपी बाथरे, सतीश देशमुख, आलोक बाजपेई, रवि बागर, दुर्गेश पांडेय, बीसी नामदेव, एलएन चौधरी, ममता ठाकुर, राजपाला गोहिया, राम प्यारी धुर्वे व सभी सातों विकास खण्ड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संगठन व मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।