मध्य प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनियों के खंबो एवं लाइनों पर एयरटेल एवं जियो कंपनी के द्वारा अपनी केबल डाली गई है, जिसके कारण विद्युत कंपनियों के लाइन कर्मियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा था।
एयरटेल एवं जियो कंपनी के द्वारा डाली गई केबल पर आपत्ति लेते हुए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को पत्र लिखकर इस मामले में कार्यवाही करने की बात कही गई थी।
हरेंद्र श्रीवास्तव के पत्र पर संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने विद्युत वितरण कंपनी से इस मामले का निराकरण करने के लिए कहा था। जिसके बाद पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने हरेंद्र श्रीवास्तव को पत्र द्वारा सूचित किया है कि एयरटेल एवं जियो कंपनियों के केबल को विद्युत लाइनों पर डाले जाने के कारण हो रही दुघर्टना के परिपेक्ष्य में संबंधित फर्मों से विद्युत कार्मिकों का बीमा कराये जाने का आपके द्वारा अनुरोध किया है।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि विद्युत कंपनी के अन्तर्गत जारी टेंडर की कण्डिका 18.4 में सब-स्टेशन ऑपरेटर, बिजली मिस्त्री, सहायक बिजली मिस्त्री एवं लाईन हेल्पर हेतु आउटसोर्स एजेंसी को 5 लाख रूपये एक्सीडेंटल समुह बीमा करने का प्रावधान किया गया है।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा कि वर्तमान में टेंडर जारी किया जा चुका है, इस कारण टेंडर की शर्तों में परिवर्तन किया जाना कंपनी की अधिकारिता में नहीं आता है। अतः आगामी टेंडर में 20 लाख रूपये बीमा का प्रावधान किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।