बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक 3 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 के विरोध में मध्य प्रदेश में आंदोलन का आगाज़ करते हुए बुधवार 8 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री, केंद्रीय विद्युत मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यूनाइटेड फोरम के संयोजक व्हीकेएस परिहार ने बताया कि इसके अलावा एनसीसीओईईई द्वारा तय किया गया है कि इसी दिन एमपी में सभी कमिश्नरी हेड क्वार्टर में कमिश्नर को दिया जाने वाला ज्ञापन शाम 4 बजे के बाद दिया जाएगा। साथ ही विद्युत वितरण कंपनियों के सभी मुख्यालयों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल तथा प्रदेश के सभी बिजली घरों में शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं 15 दिसंबर 2021 को विद्युत संशोधन विधेयक 2021 का विरोध करने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर/संसद मार्ग में केंद्रीय प्रदर्शन किया जाएगा। एनसीसीओईईई 1 फरवरी 2022 यानी संसद के बजट सत्र के दौरान भी 1 दिन के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन करेगा। विद्युत संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में मध्य प्रदेश में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन यूनाइटेड फोरम के बैनर तले किया जाएगा।