MP: 43वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्र‍िकेट प्रतियोगिता उद्घाट‍ित, केन्द्रीय कार्यालय और शहडोल के मध्य होगा पहला मैच

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन आज रामपुर स्थि‍त पाण्डुताल मैदान में हो गया। प्रतियोगिता के मुख्य अत‍िथ‍ि एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) व केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता और व‍िश‍िष्ट अत‍िथ‍ि जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभ‍ियंता आरके स्थापक थे।

राजीव गुप्ता ने उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में आशा व्यक्त की, कि पूरी प्रतियोगिता में ख‍िलाड़ी खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव खेल एके अलंग, सचिव कार्यालय आलोक श्रीवास्तव, सचिव वित्त देवेन्द्र चढ़ोकार, सचिव कला हिमांशु श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पूर्व व वर्तमान क्र‍िकेट ख‍िलाड़ी उपस्थि‍त थे। केन्द्रीय कार्यालय के कप्तान विनोद सिंह राजपूत ने प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के सभी ख‍िलाड़‍ियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई। 

शुक्रवार को होंगे चार मैच

शुक्रवार 10 दिसंबर को मध्यप्रदेश क्रि‍केट एसोसिएशन (एमपीसीए) के नीमखेड़ा क्र‍िकेट स्टेडियम में प्रात:कालीन सत्र में 9:30 बजे से मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर व शहडोल क्षेत्र एवं रीवा क्षेत्र व भोपाल क्षेत्र और दोपहर सत्र में उज्जैन क्षेत्र व संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर एवं ग्वालियर क्षेत्र व सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के मध्य मैच खेले जाएंगे। 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 14 टीमें

प्रतियोगिता में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, जबलपुर क्षेत्र, सागर, रीवा, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर व टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर सहित कुल 14 टीमें भाग ले रही हैं। 

नॉक आउट आधार पर होगी प्रतियोगिता

एमपीसीए नीमखेड़ा क्र‍िकेट स्टेड‍ियम में प्रत्येक दिन प्रात: 9 बजे से 20-20 ओवर के चार मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में सभी मैचों में अम्पायरिंग का दायित्व बिजली कंपनियों के वरिष्ठ ख‍िलाड़ी व स्टेट लेबल अम्पायर सुबोध धांडे, अनिल शर्मा व संदीप बर्मन निभाएंगे। पिछली अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्र‍िकेट प्रतियोगिता में विजेता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा व उपविजेता सागर क्षेत्र की टीम रही थी।