सौभाग्य योजना के अविवादित 231 बिजली ठेकेदारों को किया गया ₹ 27.99 करोड़ का भुगतान

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्र‍ियान्वित‍ की जा रही सौभाग्य योजना के अंतर्गत अविवादित 231 बिजली को ठेकेदारों को उनके लंबित बिलों का ₹ 27.99 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर, सागर, रीवा व शहडोल क्षेत्र में सौभाग्य योजना को क्र‍ियान्व‍ित करने के लिए कुल 601 बिजली ठेकेदारों द्वारा कार्य किया गया था। इसमें से अविवादित 370 ठेकेदारों को उनके द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान कर दिया गया था।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रीय लेखा कार्यालयों (आरएओ) में अविवादित 231 ठेकेदारों के बिल लंबित थे। इन बिलों का सत्यापन करने के उपरांत सुरक्षा न‍िध‍ि की राश‍ि को छोड़ कर इन ठेकेदारों को कुल ₹ 27.99 करोड़ का भुगतान क्षेत्रीय लेखा कार्यालयों द्वारा कर दिया गया। जिन ठेकेदारों के बिलों का भुगतान कर दिया गया है, उनकी सूची पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट www.mpez.co.in पर अपलोड कर दी गई है।