एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिवस शुक्रवार को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नीमखेड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैचों में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर, भोपाल क्षेत्र, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर व सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी विजयी रहीं।
प्रात:कालीन सत्र में पहले मैच में मेजबान केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर और शहडोल क्षेत्र का मुकाबला एकतरफा रहा। शहडोल क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में मात्र 22 रन ही बनाए। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की ओर से तरूण विजयकर व धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए। केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर के ओपनर बल्लेबाज दिग्विजय सिंह चौहान व क्रिस्टोफर नरोन्हा ने तीन ही ओवर में विजय का लक्ष्य हासिल करते हुए अपनी टीम को विजय दिलवा दी।
दूसरा मैच भोपाल व रीवा क्षेत्र के मध्य खेला गया। भोपाल क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भोपाल की ओर से अनुपम गुप्ता ने 87 व विकेटकीपर बल्लेबाज समीर मिरीकर ने 75 रनों का योगदान दिया। रीवा क्षेत्र 20 ओवर में 115 रन बना कर पवेलियन पहुंच गई। उनकी ओर से हाकिम ने 48 रन बनाए। भोपाल की ओर से नावेद खान ने सिर्फ आठ रन दे कर पांच विकेट लिए। भोपाल ने यह मैच 82 रनों से जीता।
तीसरे मैच में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने उज्जैन क्षेत्र को दो विकेट से पराजित किया। उज्जैन क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 99 रन बनाए। उनकी ओर से गहलौत ने 25 व योगेश ने 23 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी बिरसिंगपुर की टीम ने जीत का लक्ष्य 8 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया। बिरसिंगपुर की ओर से अनिल रजक 32 रन के साथ नाबाद रहे। उज्जैन की ओर से योगेश सोनी व जगदीश ने तीन-तीन विकेट लिए।
अंतिम मैच में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी ने ग्वालियर क्षेत्र को 51 रनों से हराया। सारनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 140 रन बनाए। उनकी ओर से कुशल जैन 29 व अभिषेक हुरकर 42 रन बना कर नाबाद रहे। ग्वालियर की ओर से मिलन राज ने देा विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी ग्वालियर की पूरी टीम 19 ओवर में 89 रन बना कर आउट हो गई। सारनी की ओर से कुशल जैन ने तीन व अखिलेश सिंह ने दो विकेट ले कर सफल गेंदबाज रहे।
आज के चारों मैच के अम्पायर सुबोध धांडे, अनिल शर्मा, कुशलपाल सिंह, संदीप बर्मन रहे। मैच के स्कोरर मनोज भोला, पी. के. सेन व राहे थे। 11 दिसंबर को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई व टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर, जबलपुर क्षेत्र व इंदौर व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के मध्य मैच खेले जाएंगे।