एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 43वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नीमखेड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैचों में संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर और अमरकंटक ताप वि़द्युत गृह चचाई की टीमें अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गईं। जबलपुर क्षेत्र प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
प्रात:कालीन सत्र में पहले मैच में जबलपुर क्षेत्र ने इंदौर क्षेत्र को हराया। इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 110 रन बनाए। उनकी ओर से राजेन्द्र सिंह ने 14 व निर्मल यादव ने 27 रनों का योगदान दिया। जबलपुर क्षेत्र से विनय राव ने 3 व महेन्द्र भूमिया ने दो विकेट लिए। जबलपुर क्षेत्र ने 17 ओवर में विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी ओर से सोहेल खान ने 42 व अमित यादव ने 25 रन बनाए। इंदौर की ओर से निर्मल यादव ने दो विकेट लिए।
दूसरा मैच संजय गांधी तापविद्युत गृह बिरसिंगपुर व श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के मध्य खेला गया। बिरसिंगपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मंटुकर के 37 व वीके पति के 29 रनों की मदद से 136 रन बनाए। खंडवा की ओर से कैलाश यादव, नवीन पटैल शाहिद ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी खंडवा की टीम 20 ओवर में 102 रनों पर आउट हो गई। उनकी ओर रवि व कैलाश ने 25-25 रना बनाए। बिरसिंगपुर की ओर से गिरीश सिंह, प्रदीप सिंह व अरविंद यादव ने दो-दो विकेट लिए।
आज के तीसरे मैच में चचाई ने टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर को 7 विकेट से पराजित किया। टोंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 134 रन बनाए। चचाई ने 18.2 ओवर में तीन विकेट के नुक्सान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। आज के अंतिम मैच में जबलपुर क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 77 रन बनाए। चचाई ने 14.2 ओवर में चार विकेट गंवा कर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
आज के चारों मैच के अम्पायर सुबोध धांडे, अनिल शर्मा, कुशलपाल सिंह, संदीप बर्मन व एन्ड्रयू पाल रहे। मैच के स्कोरर मनोज भोला व पी. के. सेन थे। रविवार 12 दिसंबर को केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर व भोपाल और सागर व सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के मध्य मैच खेले जाएंगे।