मध्य प्रदेश के शिवपुरी में 11 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत के दौरान शिवपुरी के न्यायालय परिसर में असामजिक तत्वों द्वारा वितरण कंपनी के सहायक यंत्री रणजीत सिंह भदौरिया से की गई मारपीट में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
यूनाइटेड फोरम के जिला संयोजक एके गुप्ता ने बताया कि 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही के दौरान शिवपुरी स्थित न्यायालय परिसर में विद्युत विभाग के काउंटर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वितरण कंपनी का काउंटर बंद करा कर वहां पर उपस्थित सहायक यंत्री रणजीत सिंह भदोरिया को नीचे पटक कर लात घूसा से पिटाई की गई, जिससे उनको चोटें आई है। जिसकी FIR उसी दिन थाना कोतवाली शिवपुरी में नाम ज्ञात न होने के कारण अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कराई गई थी।
उन्होंने बताया कि रणजीत सिंह भदोरिया सहायक यंत्री पश्चिम जोन के द्वारा उपलब्ध वीडियो एवं फुटेज के आधार पर 5 लोगों को पहचान कर थाना कोतवाली में FIR में उनके नाम जोड़े जाने हेतु आवेदन 13 दिसंबर को दिया जा चुका है। इसी दिन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आरोपियों की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया था, जिसमें आरोपियो कि गिरफ्तारी 24 घण्टे में करने की मांग की गई थी तथा गिरफ्तारी नहीं होने पर 24 घण्टे के पश्चात् कार्य बाहिष्कार पर जाने कि सूचना भी दी गई थी।
वहीं मंगलवार 14 दिसंबर को ग्वालियर संभाग के विभिन्न जिलों के विद्युत कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारीयों के प्रतिनिधि बाणगंगा परिसर में एकत्रित हुये तथा एक मत से आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शिवपुरी जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि 15 दिसंबर को सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा कि आरोपियों की गिरफ्तारी 15 दिसंबर तक नहीं होने पर 16 दिसंबर से विभिन्न जिलों के भी सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेगें ।