मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार की रात अचानक गुना के विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र के निरीक्षण के लिये पहुंच गये, जहां उनके सामने ही उपभोक्ताओं ने विद्युत व्यवस्था की पोल खोल कर के रख दी। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी।
उपभोक्ताओं ने शिकायत में बताया कि भोहरा फीडर में 9 घंटे और मुरारपुर फीडर में 4 घंटे से बिजली गुल है। ऊर्जा मंत्री को विद्युत अव्यवस्था की जानकारी लगते ही, उन्होंने महाप्रबंधक को फटकार लगाते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारी को भी फोन कर फटकार लगाते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारणों की पूरी जानकारी ली और जल्द से जल्द सुधार कार्य करने के निर्देश दिये। वहीं ऊर्जा मंत्री के उपभोक्ता सेवा केंद्र पहुंचने पर हड़कंप की स्थिति रही और सूचना मिलते ही अधिकारी भी पहुंच गये।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने ट्वीट कर बताया कि गुना में विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान जानकारी में आया कि भोहरा फीडर की 9 घण्टे और मुरारपुर फीडर पर 4 घण्टे से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस संबंध में तत्काल क्षेत्र के महाप्रबंधक को लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।